Wednesday, February 16, 2011

मैंने कुछ सीखा !

मैंने कुछ सीखा !

जिंदगी में कई मोड़ आते,
कुछ पसंद आते.........
कुछ बिल्कुल नहीं भाते;
पर फिर भी हम चलते जाते,
कुछ भी घटित हो..........
हर पल,हमे जरुर कुछ सिखाते !

जब हम कुछ करते है सही;
कुछ सीखते हैं उसी पल.. वहीँ,
कि ये थी मेरी अच्छी बात ;
अपनाना है मुझे इसे;चाहे हो कोई भी हालात !

पर जब हम कुछ गलत भी हैं करते;
तब भी हम कुछ जबरदस्त हैं सीखते,
मैंने गलत करके ये सीखा..........
गलती तब तक गलती नहीं.......
जब तक हम ना दोहराएँ वही !!
गलती तब तक गलती नहीं.......
जब तक हम ना दोहराएँ वही !!

Monday, February 14, 2011

मैं नहीं चित्र ; हूँ दर्पण !!

मैं नहीं चित्र ; हूँ दर्पण !!

कितना किया है अनुभव ?
कितनी हुई है अनुभूतियाँ ?
हरेक ने पाई मुझसे शुरुआत,
और मुझमे ही पाया अंत !

पर प्रश्न ये ....?
क्या मैं आत्म,अब भी वो ही ?
या बदल गई,कहीं ?

मानो सागर की तरंगे अनेक,
उसमे उत्पन्न,उसमे ही विलीन एक-एक !

चित्र सीमित.........
दर्पण असीमित................
अगर दिल दर्पण बन पाए ?
तो सीमित........असीमित हो जाये !

चित की छाप छोड़ो,
जिंदगी का मुख आगे की और मोड़ो !

हमेशा भावुक रहना;सही नहीं,
हमेशा बुद्धि से काम लेना;भी नहीं सही,
दिल-दिमाग के बीच का अंतर करो खत्म,
दोनों की राह करो एक,
सर्व व्यवस्थित हो जायेगा स्वयं;हरेक !!