Wednesday, October 31, 2012

कौन बनाएगा उल्लू हमे अब की बार ....??





 











कौन बनाएगा उल्लू हमे अब की बार ....??

जन जन करे हर पल यही सवाल ....
कौन बनाएगा उल्लू हमे अब की बार ....
"दूँ  हाथ का साथ" 
"या कमल को बनायुं सफल"
"या बन जाऊं हाथी का साथी "
ये बात जरा हमे समझ न आती ....!!

कौन इस बार बाजी ले जायेगा ?
कौन हमे कम उल्लू बनाएगा ?
कौन अन्धो में काना राजा कहलायेगा ?

Tuesday, October 30, 2012

गुफ्तगू

मैंने कहा-की हे ख़ुदा !
बिना मेहनत के मुकाम हासिल करा दे ...
वाजिब है मेरी चाह ....इस हसरत को मुकमल बना दे !!

खुदा बोला.....करा तो दूंगा !

खुदा बोला.....करा तो दूंगा !
पर तू ही है वो कम्बख्त.....जो मुझे तेरी ही चाह पूरा करने से रोकता है"
तेरी मंजिल पे तुझे पहुँचाने से रोकता है""

.....क्यूंकि कितना कुछ मैंने तुझे तेरे बिना चाहे ही दे दिया.....
.....और तब शुक्रिया करने का भी तूने फ़र्ज़ न अदा किया.....

और अब अच्छा लगता है जब तू दिन रात मेहनत करता है .....
कम से कम अब तो.....तू मुझे याद करता है !!