Thursday, March 17, 2011

आखिर ऐसा क्या जानते थे सादिक बाचा ?

आखिर ऐसा क्या जानते थे सादिक बाचा ?


2जी घोटाले में संलिप्त ए.राजा के खासमखास व्यक्ति सादिक बाचा की अचानक आत्महत्या करना .......यह बात कुछ हजम नहीं हो रही है!हालाँकि सादिक बाचा,एक रस्सी के फंदे से लटके पाए गये और उनके पास एक सुसाईड
नोट भी मिला है!उनकी धर्मपत्नी का भी यही कहना है कि वे सी.बी.आई. के बार-बार पड़ रहे छापों से बेहद परेशान थे,क्यूकि वे बेकसूर थे!

पर बात जितनी सीधी दिख रही है,उतनी है नहीं,अपितु जलेबी स्वरूप सीधी है!ए.राजा के खास व्यक्ति का यूँ आत्महत्या करना कर लेना .....आखिर क्या कारण है कि दोषी का राजदार या तो मर जाता है या गायब हो जाता है?क्यों सादिक बाचा ने आत्महत्या कि?ये आत्महत्या ह़ी है या.........?वो ऐसे क्या राज जानते थे?क्या भेद दबाये बैठे थे?ये सभी प्रश्न हरेक के मन में हिलोरे खा रहा है?

शायद तभी ये मामला तमिलनाडु न्यायलय ने सी.बी.आई.को सौंप दिया है!देखते हैं आगे मामला क्या रुख लेता है?

No comments:

Post a Comment