Wednesday, April 6, 2011

"दूसरों की प्रेरणा ........"

"दूसरों की प्रेरणा ........"

जिन्दगी में कितनी ही बड़ी मंजिल;
करनी हो हासिल ........
शुरुआत होती जिससे;वो है एक कदम आसान,
यही देता आगे चलकर पहचान !

चाहे किसी ने माउंट एवरेस्ट चढना हो;
या..इंग्लिश चैनल तैर कर पार करना हो;
हमेशा शुरुआत देता एक कदम...
फिर एक और कदम..फिर एक और कदम....!

क्या हम हासिल कर पाएंगे अपनी मंजिल या नहीं?
ये बताता है,कि हमारे क़दमों कि नियमितता है या नहीं?
चलता जा..........चलता जा............
चल-चला कर.....चल-चला कर.........!

कितनी ही बड़ी हो चाहे आज टाटा,बिरला,कि औकात...
पर सबने ही कि थी जब शुरुआत.....
था सिर्फ थोड़ा...............
पर क्यूकि की थी मेहनत;नहीं मारा किस्मत ने हथोड़ा !

रखी उन्होंने सयंम और सहनशीलता;
निभाई शालीनता.........
तभी तो दे रहे आज दूसरों को प्रेरणा.......
कुछ कर दिखाने की प्रेरणा......
बिना डर;होंसले के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा !!



No comments:

Post a Comment