Monday, December 17, 2012

                       एस सी ; एस टी  बिल पास

206 मत पक्ष में ..10 पड़े विपक्ष में;
यु.पी.ए. और एन.डी.ए. ने साथ निभाया ,
समाजवादी पार्टी तथा शिवसेना ने भारी विरोध जताया !

राज्य सभा की सीढ़ी तो हो गयी पार....
पर अभी भी लोक सभा की सीढ़ी है बाकी;
देखते हैं कौन-कौन वहां साथ निभाएगा साथ साकी !

बिल पास होने पर....
बसपा प्रमुख मायादेवी ने सबका आभार जताया;
जबकि सपा प्रमुख रामगोपाल ने इसे देश-हित विरोधी बताया,
बीजेपी प्रमुख रविशंकर ने इसे....सामाजिक न्याय;माध्यम सविधान बताया;
लोकपा प्रमुख रामविलास ने "हम साथ है" आश्वासन दिलाया !

पर क्या ये विधेयक....समाजिक दृष्टि से है सही ?
कुछ की हाँ....कुछ की है नहीं....
पर जरा परिस्तिथि समझिये....
पहले ही इनकी राह में रोड़े अटका दिए जाते;
सब कुछ होते भी ये आगे नहीं बढ़ पाते,
बहुत शोषण हो चूका इनका....क्या था ये सही;
ये दबे घुटे लोग.... इज्जत चाहते हैं ....पैसा नहीं !

थी भारी कशमकश ....
पर फिर भी ये बिल;राज्य सभा में पास हो पाया ....
पर आगे लोक सभा में क्या होगा,
ये तो समय ही बतायेगा भाया !

No comments:

Post a Comment