Saturday, November 27, 2010

आला ! एल आई सी में भी घोटाला !!

लो भाई ....................
एल आई सी में भी हो गया 380 करोड़ का घोटाला;
वैसे जो बड़े - बड़े घोटाले देश में हो रहे हैं........
उनके आगे तो ये कुछ भी नहीं;
वित् मंत्री प्रणव मुखर्जी बोलें पिछले ही दिन,
कुछ नहीं बिगाड़ पाया ये घोटाला ; सब है सही !!

पर...........
इस घोटाले ने सवालों का भंडार खड़ा दिया कर;
मध्यवर्ती संस्थाएं हैं शक की निगाह पर,
हो सकता है बहुत बड़ा दायरा इसका;
21 कंपनियों का दिमाग है खिसका.....
फिलहाल है असर शेयर बाजार पर !!


है ये शर्मिंदगी का मुद्दा,
घाटे का सौदा...............
इतनी सारी होती हैं कार्रवाई;
इतनी होती हैं निगाहें और नजर ,
पर फिर भी...........
घोटाले वाले कहाँ छोड़ते हैं कसर !!
कहाँ छोड़ते है घोटाले वाले कसर !!

2 comments:

  1. भारत आज घोटालों के देश के रूप में चर्चित है। हमारे नेताओं को लज्जा नहीं आती। आपने अपनी कविता में अच्छे उदगार व्यक्त किए है जो आम भारतीय के मन की पीड़ा है।
    आप देश, धर्म, हिन्दु समाज, संस्कृति और समसामयिक घटनाओं पर प्रखर राष्ट्रवादी विचार पढ़ने के लिए http://hindugatha.blogspot.com पर आमंत्रित है।

    ReplyDelete
  2. घोटाले ही घोटाले शायद अब हिन्दोस्तान का नाम घोटालास्तान रखना पडे। शुभकामनायें।

    ReplyDelete