Wednesday, November 10, 2010

"ओबामा का भारतीय दौरा "

ओबामा आये थे भारतीय दौरे पर ......
था सफ़र 3 दिन ,
पर फिर भी महत्वपूर्ण ,
क्यूकि अमेरिका जानता है .....
नहीं अब गुजारा भारत के बिन !

ओबामा है बेहद समझदार ;
है उन व्यक्तित्व असरदार ,
अमेरिका में चल रहा है मंदी का दौर ;
नौकरिया पड़ गई हैं कमजोर ,
अमेरिका जानता है ....
भारत विकासशील देश है विकसित नहीं ;
पर इसकी बुलंदियों की तरफ रफ़्तार कम नहीं ,
पर ओबामा जी का ये कहना ......
भारत बहुत बड़ी शक्ति बन चूका ;
बहुत आगे बढ़ चूका ,
भी नहीं सही...........??
क्युकी अमेरिका की जीडीपी मात्रा है 14 ट्रिलियन डॉलर;
और भारत उसका 10 फीसदी भी नहीं !!

हुए कई समझोतों पर हस्ताक्षर ;
मिले दोनों देशो को नए सुअवसर ,
क्युकी अमेरिका जानता है .............
अगर कांग्रेस को अमेरिका में अगले सत्र में भी है लाना;
तो अत्यंत जरुरी है अमेरिका का आर्थिक सफ़र ठीक होना !!

No comments:

Post a Comment